अन्नराज डैम नदी के पानी में डूबी पुलिया, अवागमन बाधित
अन्नराज डैम नदी के पानी में डूबी पुलिया, अवागमन बाधित
रंका. रंका प्रखंड के सिंजो गांव में अन्नराज डैम नदी का पानी कम नहीं होने से पश्चिम कोरवा टोला के ग्रामीणों को चार महीने से रंका अनुमंडल मुख्यालय आना-जाना बंद हो गया है. ग्रामीण नीतीश कुमार यादव, भोला यादव, भजन यादव, राजेंद्र कोरवा, सोमारू कोरवा, महेंद्र कोरवा व शंकर कोरवा ने बताया कि अभी तक डैम का पानी गांव के चारों तरफ फैला हुआ है. इधर गांव में अन्नराज डैम नदी पर बनी पुलिया डूब गयी है. पुलिया डूब जाने से पश्चिम कोरवा टोला के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि चार महीने पहले कुछ दिनों तक लोग नाव से आना-जाना करते थे. लेकिन अब नाव बंद हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि टायर के सहारे तैर कर ग्रामीण अन्नराज डैम नदी पार करते हैं. वहीं वे लोग एक सप्ताह भर के लिए खाने- पीने सहित अन्य सामग्री जमा कर लेते हैं. डैम का फाटक खोलने की मांग : ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से 10 दिनों तक अन्नराज डैम का फाटक खोलने की मांग की है. ताकि गांव में फैला पानी कम हो जाये. ग्रामीणों ने कहा कि दो महीने पहले नवरात्रि के दौरान कोरवा जाति का एक व्यक्ति अन्नराज डैम नदी पार करते समय डूब गया था. इसमें उसकी मौत हो गयी थी. विदित हो कि इस वर्ष भारी बारिश होने के कारण अन्नराज डैम का पानी सिंजो गांव में अभी तक फैला हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि उनके धान के खेत भी अब तक पानी में डूबे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है