अनजान शहीद के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन
अनजान शहीद के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन
गढ़वा प्रखंड के हुर मध्या गांव स्थित हजरत अब्दुल लतीफ बियाबानी रहमतुल्लाह अलैह (अनजान शहीद) का सालाना उर्स-ए-पाक अकीदत व मसर्रत के साथ मनाया गया. उर्स में झारखंड प्रदेश के अलावे बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्य के अकीदतमंदों ने शिरकत की. हजरत अब्दुल लतीफ बियाबानी रहमतुल्लाह अलैह (अनजान शहीद) के सालाना उर्स के मौके पर मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी श्रद्धा के साथ मजार पर प्रसाद चढ़ाने के साथ ही चादरपोशी की. वहीं अकीदतमंदों ने अपनी मन्नत के मुताबिक बच्चों का मुंडन कराया. इसके अलावा मजार के पास ही सिरनी बनवाकर फातिहा कराया. उर्स के दौरान उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उर्स- पाक मैनेजिंग कमेटी, रहबर वेलफेयर सोसाइटी, अंजुमन शाने वतन व सुन्नते इस्लामिया कमेटी ऑफ गढ़वा ने नियंत्रक कक्ष बनाये थे. मजार- ए- शरीफ पर सबसे पहला चादर आयोजन कमेटी ने चढ़ाया. उर्स- ए-पाक को सफल बनाने में मो. कुद्दूस खां, मो. शमीम अंसारी, मो. इस्लाम अंसारी व मो. फसिउल्लाह ने सक्रिय भूमिका निभायी. उर्स-ए-पाक को लेकर जायरीन एक दिन पहले से ही पहुंचने लगे थे. उर्स के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है