कांडी. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मुख्य पथ से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. अंचलाधिकारी राकेश सहाय, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं थाना प्रभारी अविनाश राज की उपस्थिति में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दो जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ. इस दौरान अशोक कुमार गुप्ता व संतोष गुप्ता के घर के सामने का एस्बेस्टस शीट व नाली के ऊपर तथा वारिस खान के सामने का अतिक्रमण हटाया गया. सड़क के दोनों तरफ बनी नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाया गया. जबकि कई लोगों ने अपना अवैध कब्जा खुद हटा लिया. विदित हो कि इस अभियान के कई दिनों पूर्व विनोद चौधरी, विजय पुस्तक भंडार, पवन कुमार, मेहंदी अंसारी, लक्ष्मण राम, राम नाथ साह, मुरारी प्रसाद, शिव शंकर साह, चरित्र चौरसिया, बंधु चौरसिया एवं सुनील पान दुकान ने अपना अतिक्रमण खुद हटा लिया था. विदित हो कि कांडी बाजार अतिक्रमण से पूरी तरह प्रभावित है. करीब 4.84 एकड़ भूमि में कांडी बाजार अवस्थित है. इसमें से फिलहाल 78 डिसमिल भूमि को सरकारी बताकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी प्रशासन ने की है. कुल 67 कब्जाधारियों को दिया गया नोटिस : अतिक्रमण हटाने के लिए मापी के बाद 67 कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा चुका है. वहीं 20 दिसंबर को अंचलाधिकारी ने खुद माइक से अनाउंस करते हुए सभी कब्जाधारियों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने की चेतावनी दी थी. प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाने वालों का अतिक्रमण बलपूर्वक हटाने और उसका खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूले जाने की चेतावनी भी दी गयी थी. इस सार्वजनिक घोषणा के नौवें दिन अतिक्रमण हटाये जाने का कार्य मेन रोड से प्रारंभ हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है