असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग तोड़ा, पुलिस ने फिर स्थापित कराया

असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग तोड़ा, पुलिस ने फिर स्थापित कराया

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 8:26 PM
an image

प्रखंड मुख्यालय भगत सिंह चौक के समीप स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को होली के दिन मंगलवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शिवलिंग को विधि-विधान के साथ फिर से स्थापित कराकर माहौल शांत कराया. गौरतलब है कि शिवलिंग तोड़े जाने की घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे तथा वे आरोपी को चिह्नित कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह व थाना प्रभारी असफाक आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली और ग्रामीणोें के साथ मिलकर गाजे-बाजे के साथ शिवलिंग को फिर स्थापित कराया. साथ ही उन्होंने आरोपी को चिह्नित कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यद्यपि इस घटना के 36 घंटा बीत जाने बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. माना जा रहा है कि होली के ठीक पहले मंदिर में घुसकर शिवलिंग तोड़ना पूरी तरह से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास था. यद्यपि असामाजिक तत्वों को इसमें सफलता नहीं मिली. इधर घटना को लेकर अभी भी स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. मंदिर के संचालनकर्ता नरेंद्र ठाकुर के मुताबिक उक्त शिव मंदिर में गत 21 वर्षों से शिवलिंग स्थापित है. मंगलवार की सुबह जब वे लोग मंदिर गये, तो देखा की पूजन सामग्री के साथ शिवलिंग विखंडित हो चुका है. सूचना के बाद पहुंचे पुलिस अंचल निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने मामले की जानकारी लेने के बाद शिवलिंग फिर स्थापित कराया. पुलिस निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि माहौल बिगड़ने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस घटना की टेक्निकल सेल से जांच करा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.

Exit mobile version