पैसे के लिए किसी का का काम रुका, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा : विधायक
पैसे के लिए किसी का का काम रुका, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा : विधायक
कांडी. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में झारखंड का नंबर एक विधानसभा बनेगा. उक्त बातें विश्रामपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने खुटहेरिया पंचायत भवन में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में कही. पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक के सम्मान में पंचायत भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी विभागों में जंग लगी है. सबसे पहले उन्हें उस जंग को हटाना है. स्थिति ऐसी है कि जो गरीब प्रखंड में पैसा नही देता है उसका काम नही होता है. इस परंपरा को दूर करना उनका पहला काम है. उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच प्रखंड व अंचल में बैठक कर स्पष्ट रूप से पदाधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी दी है कि यदि किसी गरीब का काम बिना पैसा लिए नही हुआ, तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा. प्रखंड कार्यालय में 10 से पांच बजे तक समस्या सुनेंगे : उन्होंने कहा कि वे सभी प्रखंड कार्यालय में एक-एक कर 10 बजे से पांच बजे तक बैठकर सभी की समस्या सुनेंगे. विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उनका प्रयास होगा कि प्रखंड स्तर के अस्पतालों में एक परमानेंट डॉक्टर बैठे. विधायक ने कहा कि किसानों के खेतों में पानी पहुंचे इसके लिए छोटा-बड़ा चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन उप मुखिया अतीश सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है