कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा के नेतृत्व में केतार भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना कर नौ दिवसीय कांग्रेस पार्टी आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. श्री सिन्हा ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा सीट कांग्रेस की सीट रही है. महागठबंधन की ओर से यहां कांग्रेस पार्टी की ही उम्मीदवारी हो. वैसे व्यक्ति जिन्होंने 2014 में कांग्रेस पार्टी का सिंबल फाड़ा, उन्हें कतई स्वीकार नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सामंती परिवार से तंग हुए लोग भी आज उनके पिछलग्गू बने हुए हैं. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार हो, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इसमें भवनाथपुर विधानसभा के सभी पंचायतों में घूम-घूम कर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है