एसडीओ को सौंपा आवेदन

एसडीओ को सौंपा आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2020 11:32 PM

केतार : परसोंडीह पंचायत के विभिन्न टोले में विद्युत विभाग द्वारा लगाये गये वर्षों पुराना ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण यहां के ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. ग्रामीणों की समस्या को लेकर परसोडीह पंचायत के मुखिया अनिल पासवान ने विद्युत विभाग के एसडीओ को दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर पंचायत क्षेत्र में छह माह से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलने की गुहार लगायी है.

आवेदन में कहा गया है कि बांसडीह कला पश्चिमी टोला पर महेंद्र यादव के खेत के पास लगा ट्रांसफॉर्मर तथा इसी टोले में अमरनाथ यादव के खेत में लगा ट्रांसफॉर्मर जल गया है. जबकि परसोडीह गांव में ही दलू राम के घर के पास तीन महीना पहले का ट्रांसफॉर्मर जल चुका है.

इस कारण ग्रामीणों को बरसात के अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है़ ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इन तीनों जगहों पर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है. आवेदन में विभा देवी, शिव राम, अलीयार राम, संजय राम, सुरेंद्र ठाकुर, राजन मेहता, शिव लाल गुप्ता, अजय प्रजापति, अमरनाथ यादव आदि के नाम शामिल हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version