नाबालिक लड़की को भगाने के मामले में गिरफ्तार
नाबालिक लड़की को भगाने के मामले में गिरफ्तार
मझिआंव थाना क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को शादी की नियत से भगा ले जाने के जूर्म में पुलिस ने गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र सुभाष चौधरी को गिरफ्तार कर पोस्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया है. इस संबंध में लड़की के परिजनों ने बताया कि 17 वर्षीय उनकी लड़की पलामू जिला के रेहला में छह माह से काम कर रही थी. वहीं से 17 मई को अचानक गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद मैं 18 मई को मझिआंव थाना में गुमशुदगी का सूचना दी. वहीं पुलिसिया दबाव के बाद गढ़वा जिला के परठीया गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी अपने लड़के सुभाष चौधरी एवं उक्त लड़की को गढ़वा थाना में प्रस्तुत किया. इसके बाद मझिआंव पुलिस ने लड़का और लड़की को मझिआंव लाया. परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की को सुभाष चौधरी शादी की नियत से भगा ले गया था. इधर घटना के संबंध में लड़की ने बताया कि वह गर्भवती है. इधर इस संबंध में थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चौधरी के खिलाफ थाना कांड संख्या 43/24 के अंतर्गत पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गयी तथा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है