गढ़वा के युवा चित्रकार पूरब शौर्य के नाम पर जिले में कला अकादमी की स्थापना करने की मांग लोगों ने सांसद विष्णुदयाल राम से की है. पूरब की बहन गुण शौर्य के नेतृत्व में रविवार को गढ़वा के युवाओं ने सांसद को मांग पत्र सौपा तथा इस पर अमल करने की मांग की. सांसद ने गढ़वा में कला अकादमी खोले जाने की आवश्यकता महसूस करते हुए इस मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया है. युवाओं ने सांसद से कहा कि चित्रकार पूरब उभरते युवा कलाकार थे. इन्होंने अपने हाथों से लगभग पांच सौ लोगों की स्केच व अन्य पेटिंग बनायी थी. वह लोगों की तस्वीर बनाकर उपहार स्वरूप प्रदान करते थे. वह कला के प्रति समर्पित थे. उन्हें विभिन्न संस्थानों ने पुरस्कृत किया था. उनका सपना कला शिक्षक बनना व गढ़वा में कला अकादमी की स्थापना करना था. ताकि गढ़वा के युवा अपने शहर में रहकर चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत कला, नृत्य कला, मडला कला समेत अन्य कला की शिक्षा ग्रहण कर सकें. युवाओं ने कहा कि वे उनके सपने को साकार करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है