18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव भी भयमुक्त वातावरण में संपन्न करायें : सुलेमान

विधानसभा चुनाव भी भयमुक्त वातावरण में संपन्न करायें : सुलेमान

विधानसभा आम चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक सुलेमान चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में श्री चौधरी ने सीआरपीएफ के अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया. इस दौरान गढ़वा एसपी एवं सीआरपीएफ के कमांडेट ने गढ़वा जिला की वर्तमान स्थिति के बारे में चुनाव कराने आये अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही इस दौरान आ रही किसी तरह की समस्या को साझा करने की बात कही गयी. पुलिस प्रेक्षक श्री चौधरी ने सभी जवानों को चौकस रहकर सतर्कता के साथ विधानसभा आम चुनाव संपन्न कराने को कहा. उन्होंने सामान्यतः आम नागरिकों, मतदाताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से दोस्ताना रहते हुए सख्त अनुशासन में कार्य करने का निर्देश दिया. जिले में अभियान चलाकर अपनी उपस्थिति दर्शाने, रात्रि में अलग-अलग जगहों पर चेकनाका लगाकर चेकिंग करने तथा अपराधियों के अंदर भय पैदा कर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने की बात भी कही गयी. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक सारांश मित्तर द्वारा भी उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को आगामी मतदान दिवस एवं मतदान के बाद रिसीविंग सेंटर पर ससमय पहुंचने एवं कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी आवश्यक प्रक्रिया का जिक्र करते हुए विशेष रूप से इवीएम सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. कहा गया कि गत लोकसभा आम चुनाव की तरह गढ़वा जिले में विधानसभा आम चुनाव भी शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करायें.

उपस्थित पदाधिकारी : बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय एवं सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेट नृपेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाईक, सीआरपीएफ 172 के 2I सी अमरेंद्र कुमार सिंह तथा कुलदीप कुमार, बीएसएफ के कमांडेट राजेश कुमार यादव एवं मनोज कुमार सहित बीएसएफ के नौ कंपनियों के कंपनी कमांडर भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें