भाजपा व राजद को मिले वोटों का आकलन

भाजपा व राजद को मिले वोटों का आकलन

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:06 PM

पलामू लोकसभा क्षेत्र के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांव के बूथों पर राजद प्रत्याशी ममता भुईंया को एकतरफा मत प्राप्त हुए हैं. हालांकि भाजपा को गढ़वा विधानसभा में 57,662 मतों के अंतर से बढ़त मिली है. दरअसल गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में भाजपा को बढ़त हासिल हुई है. पर इसे सर्वाधिक वोट गढ़वा शहर के नगवां मुहल्ला के बढ़ई व पासवान जाति बहुल बूथ नंबर-125 में प्राप्त हुआ है. यहां पूरे विधानसभा में सर्वाधिक 785 वोट भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को प्राप्त हुआ है. इस बूथ पर राजद प्रत्याशी ममता भुईंया को 154 मत प्राप्त हुए हैं. इस बूथ पर करीब 100 वोट मुस्लिमों का भी है. भाजपा प्रत्याशी को दूसरा सर्वाधिक मत गढ़वा शहर के टंडवा मवि बूथ संख्या-148 पर प्राप्त हुआ है. यहां भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को 730 मत प्राप्त हुए है. इस बूथ पर राजद प्रत्याशी को मात्र 43 मत प्राप्त हुए हैं. इसके अलावे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को तीसरा कोई ऐसा बूथ नहीं है, जहां भाजपा प्रत्याशी को 700 से ज्यादा मत प्राप्त हुए हों. मेराल प्रखंड के मल्लाह बहुल बूथ संख्या-33 औरईया में भाजपा प्रत्याशी को 699 मत प्राप्त हुए हैं. इस बूथ पर राजद प्रत्याशी को मात्र 48 मत मिले हैं. गढ़वा विधानसभा में भाजपा को सर्वाधिक वोट देनेवाला चौथा बूथ गढ़वा शहर से सटे चिरौंजिया का बूथ नंबर-192 है. यहां भाजपा प्रत्याशी को 688 मत मिले हैं. जबकि इस बूथ पर राजद को 93 वोट मिले हैं. पांचवें नंबर पर गढ़वा शहर का मवि टंडवा का बूथ संख्या-149 रहा. यहां भाजपा प्रत्याशी को 680 तथा राजद प्रत्याशी को मात्र 65 मत मिले हैं.

मुस्लिम बहुल बूथों पर राजद को मिला एकतरफा मत

इसी तरह से राजद को सभी मुस्लिम बहुल्य बूथों पर एकतरफा मत प्राप्त हुए हैं. राजद को पूरे विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मत मेराल प्रखंड के मुस्लिम बहुल चामा के बूथ नंबर-112 में मिला है. यहां राजद प्रत्याशी ममता भुईंया को 652 तथा भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को 115 मत प्राप्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि मतदान के दिन इस बूथ पर भाजपा प्रत्याशी वीडी राम के पहुंचने पर उनके खिलाफ नारे लगाये गये थे. गढ़वा शहर के मुस्लिम बहुल बूथ नंबर-139 रामासाहू प्लस टू विद्यालय में राजद को 645 तथा भाजपा प्रत्याशी को मात्र 18 मत मिले हैं. इसी से सटे मुस्लिम बहुल उंचरी प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या-136 में राजद को 642 तथा भाजपा को 136 मत प्राप्त हुए हैं. राजद प्रत्याशी को सर्वाधिक मत देनेवाले बूथों में चौथे स्थान पर मुस्लिम बहुल दरमी नावाडीह बूथ संख्या-163 रहा, यहां राजद को 633 मत तथा भाजपा को मात्र 31 मत प्राप्त हुए हैं. इसी तरह गढ़वा शहर के रामासाहू प्लस टू विद्यालय में स्थित एक और मुस्लिम बहुल बूथ 138 में राजद को 602 मत प्राप्त हुुये हैं. यहां भाजपा को 305 मत प्राप्त हुये हैं. इसके अलावे गढ़वा विधानसभा का कोई भी ऐसा बूथ नहीं है, जहां भाजपा प्रत्याशी को 600 से अधिक मत प्राप्त हुये हों.

बसपा को 244 बूथों पर दहाई वोट भी नहीं मिले

यह माना जा रहा था कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सह पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा गढ़वा विधानसभा में तीसरा कोन बनने में कामयाब होंगे. लेकिन मतदान में प्राप्त अंक निराशाजनक रहे हैं. गढ़वा विधानसभा के कूल 455 बूथों में से 244 बूथों पर बसपा प्रत्याशी को दहाई अंक में भी मत प्राप्त नहीं हुए हैं. कुछ बूथों पर शून्य तथा एक मत से बसपा प्रत्याशी को संतोष करना पड़ा है. गढ़वा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को ओवरऑल 7856 मत प्राप्त हुए हैं.

जहां मंत्री ने डाला वोट, वहां राजद रहा पीछे

गढ़वा के वर्तमान झामुमो विधायक सह राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर अपने बूथ पर भी पिछड़ गये हैं. मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर के बूथ नंबर-207 में अपना मत डाला था. इस बूथ पर भाजपा को 426 मत प्राप्त हुए. जबकि यहां राजद को मात्र 337 मत मिले हैं. इस बूथ पर भाजपा से राजद को 89 मत कम मिले हैं. जबकि पूर्व विधायक सह भाजपा नेता सत्येंद्र नाथ तिवारी के गढ़वा प्रखंड के बेल्हारा बूथ संख्या-277 में भाजपा को 404 मत तथा राजद को 162 मत प्राप्त हुए हैं. यहां भाजपा राजद से 242 मत आगे रही. झामुमो के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम के गढ़वा प्रखंड के तिलदाग बूथ संख्या-273 पर भी भाजपा प्रत्याशी को राजद प्रत्याशी से 273 मत ज्यादा मिले हैं. इस बूथ पर भाजपा को 413 तथा राजद प्रत्याशी को मात्र 140 मत प्राप्त हुए हैं.

भाजपा को वोट देनेवाले टॉप 10 बूथ

नगवां बूथ नंबर 125- वाेट 785

टंडवा मवि बूथ संख्या 148- वोट 730

औरईया बूथ नंबर 33-वोट 699

चिरौंजिया बूथ नंबर 192- वोट 688

टंडवा मवि बूथ नंबर 149-वोट 680

छतरपुर बूथ नंबर 200- वोट 675

करकोमा बूथ नंबर 93- वोट 662

शालीग्राम अग्रवाल मवि बूथ संख्या 141- वोट 656

फरठिया बूथ संख्या 172- वोट 656

हूर मवि बूथ संख्या 254- वोट 656

(भाजपा को बूथ संख्या 141, 172 व 254 में समान मत मिले हैं)

राजद प्रत्याशी को वोट देनेवाले टॉप 10 बूथ

चामा बूथ संख्या 112- वोट 652

रामासाहू प्लस टू विद्यालय बूथ संख्या 139- वोट 645

उंचरी प्रावि बूथ संख्या 136-वोट 642

दरमी मवि बूथ संख्या 163- वोट 633

रामासाहू प्लस टू विद्यालय बूथ संख्या138- वोट 602

रमकंडा बरवा बूथ संख्या 448- वोट 559

ओबरा बूथ संख्या 235- वोट 555

चिनियां रानीचेरी बूथ संख्या 315- वोट 540

लोआदाग बूथ संख्या 10- वोट 537

रमकंडा बूथ संख्या 431- वोट 503

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version