सहायक अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप
सहायक अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप
गढ़वा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा की एक छात्रा ने विद्यालय के एक सहायक अध्यापक नीरज श्रीधर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजनों ने विद्यालय में आकर जमकर हंगामा किया तथा शिक्षक के साथ मारपीट भी की. इसके बाद छात्रा के पिता ने गढ़वा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री उमवि नवादा में पढ़ती थी. विद्यालय के शिक्षक नीरज श्रीधर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. इसके बाद उसकी पुत्री ने घर आकर इस बात की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय में पहुंचकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबीता देवी से शिकायत की. परिजनों के शिकायत पर प्रधानाध्यापिका ने छात्रा को बुलाकर विद्यालय में पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. यह बात सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गये. विद्यालय में ही जमकर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों की सूचना पर गढ़वा थाना पुलिस तत्काल विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले आयी है. वहां शिक्षक से पूछताछ की जा रही है.
आरोप गलत है : इस मामले में शिक्षक नीरज श्रीधर ने कहा कि छात्रा का आरोप बेबुनियाद है. पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर छात्रा के परिजनों से हंगामा करवाया जा रहा है. इधर थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस शिक्षक को थाना लेकर आयी है. परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है