दिनदहाड़े बैंक लूट का प्रयास, मैनेजर पर चलायी गोली, बचे

दिनदहाड़े बैंक लूट का प्रयास, मैनेजर पर चलायी गोली, बचे

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:42 PM

यूपी की सीमा से लगे नगर उंटारी थाना क्षेत्र के बिलासपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को लूटने के इरादे से आये तीन अपराधियों ने बैंक में फायरिंग की. फायरिंग में बैंक मैनेजर जितेन्द्र सिंह मीना बाल-बाल बच गये. गोली बैंक मैनेजर के चैंबर में लगे कूलर को छेदते हुए दीवार पर लगी है. गोली लगने के बाद कूलर में तेज आवाज होने लगी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने आये थे. करीब 2:48 बजे तीन लोग मास्क लगाकर आये. एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया जबकि दो लोगों ने बैंक में आते ही सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दी. इसके बाद उन्होंने चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छिन कर पटक दिया. उसके बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में घुसकर मोबाइल छिन कर पटकने का प्रयास किया. मैनेजर इसका विरोध मैनेजर करने लगे, इसी दौरान एक अपराधी ने मैनेजर के सिर पर रिवॉल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी. घटना के वक्त बैंक में 20 से 25 ग्राहक मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आये थे. एक बाइक यूपी की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर शहर की ओर भाग निकले. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने दल-बल के साथ बैंक पहुंच कर बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version