इन दिनों विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की कम उपस्थिति देख मध्य विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार ने संबंधित गांव के टोलों में जाकर बच्चों से संपर्क किया. उनके माता-पिता ने बताया कि इस समय एक सप्ताह से शादी-विवाह का लगन चल रहा है. इस वजह से बच्चों का स्कूल जाना कम हो गया है. कुछ अभिभावकों का कहना है कि इस समय खेती- बाड़ी का कार्य चल रहा है, बच्चे कृषि कार्य में हाथ बटाते है. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि पहले पढ़ाई इसके बाद अन्य कार्य करें. माता-पिता का उत्तरदायित्व है कि वे समय पर अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें. तभी बच्चों कि सर्वांगिक विकास हो सकता है. इस कार्य में अभिभावकों की भूमिका अहम है. परिवार ही किसी छात्र का प्रथम पाठशाला होता है. यदि यहीं लापरवाही हो, तो पढ़ाई बाधित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है