गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड के चपरी पंचायत स्थित मुस्कैनिया पहाड़ी में बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण के बाद पोटाश का अकूत भंडार मिलने के बाद भारत सरकार के खान मंत्रालय ने नीलामी के लिए मुस्कैनिया गड़ेरिया टोला पोटाश ब्लॉक आवंटित किया था. इसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने पोटाश ब्लॉक की नीलामी रद्द कर दी है. भारत सरकार के इसकी वजह बोली लगाने वालों की संख्या निर्धारित से कम होना बताया है. खनन मंत्रालय के अनुसार सितंबर में नीलामी प्रक्रिया शुरू हो सकती है. विदित हो कि 14 मार्च को नीलामी के तीसरे चरण में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के सात महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की बिक्री शुरू की गयी थी. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर में मुस्कैनिया गड़ेरिया टोला पोटाश ब्लॉक आवंटित होने के बाद 513.63 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. जिसमें भवनाथपुर, सीघीताली, मकरी, बरवारी, गडरिया टोला व बछुआ टोला का नाम शामिल है. फिलहाल 116 एकड़ भूमि पर खनन कर पोटाश निकालने की योजना थी. पर इस पर फिलवक्त विराम लग गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है