20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्कैनिया गड़ेरिया टोला पोटाश ब्लॉक की नीलामी रद्द

मुस्कैनिया गड़ेरिया टोला पोटाश ब्लॉक की नीलामी रद्द

गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड के चपरी पंचायत स्थित मुस्कैनिया पहाड़ी में बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण के बाद पोटाश का अकूत भंडार मिलने के बाद भारत सरकार के खान मंत्रालय ने नीलामी के लिए मुस्कैनिया गड़ेरिया टोला पोटाश ब्लॉक आवंटित किया था. इसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू की गयी थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने पोटाश ब्लॉक की नीलामी रद्द कर दी है. भारत सरकार के इसकी वजह बोली लगाने वालों की संख्या निर्धारित से कम होना बताया है. खनन मंत्रालय के अनुसार सितंबर में नीलामी प्रक्रिया शुरू हो सकती है. विदित हो कि 14 मार्च को नीलामी के तीसरे चरण में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के सात महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की बिक्री शुरू की गयी थी. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर में मुस्कैनिया गड़ेरिया टोला पोटाश ब्लॉक आवंटित होने के बाद 513.63 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. जिसमें भवनाथपुर, सीघीताली, मकरी, बरवारी, गडरिया टोला व बछुआ टोला का नाम शामिल है. फिलहाल 116 एकड़ भूमि पर खनन कर पोटाश निकालने की योजना थी. पर इस पर फिलवक्त विराम लग गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें