चाची ने भतीजे को मारकर किया घायल
चाची ने भतीजे को मारकर किया घायल
गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में विश्वनाथ राम का पुत्र भोला राम गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. भोलाराम ने बताया कि वह शराब पीने गांव में ही गया हुआ था. इसी दौरान उसका मोबाइल गुम हो गया. इसके बाद वह घर आकर अपने पत्नी के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान उसकी चाची प्रभा देवी पहुंची और उसे डंडे से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद भोलाराम ने गढ़वा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल भेजा.