लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता अभियान
लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूकता अभियान
गढ़वा. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिनेश कॉलेज आफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में सोमवार को लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर से फरठिया ग्राम तक जागरूकता रैली निकाली गयी. साथ ही प्रशिक्षुओं ने नारी शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की. अभियान में शामिल प्रशिक्षणार्थी- नहीं है स्त्री किसी से कम, हर काम में है वह सक्षम… नारा लगा रहे थे. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी शशिकांत सिंह यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है