15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा खोन्हर नाथ महोत्सव कल

बाबा खोन्हर नाथ महोत्सव कल

गढ़वा प्रखंड के गिजना गांव स्थित प्राचीन बाबा खोंन्हर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आठ अक्टूबर को खोंन्हर महोत्सव का आयोजन होगा. झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आयोजित इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना सहित कई अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इस दौरान गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंदिर परिसर में दिन के 11.30 बजे भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही महोत्सव शुरू हो जायेगा. मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में पूजा अर्चना व भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण के बाद प्रसाद वितरण होगा. इसके बाद गायिका कल्पना पटवारी सहित अन्य कलाकारों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र सिल्ली रांची के कलाकार छऊ नृत्य, रांची की सुबोध प्रमाणिक एवं टीम पाइका नृत्य, खूंटी की सुखराम पाहन एवं टीम मुंडारी लोकगीत व नृत्य प्रस्तुति करेगी. मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि बाबा खोंन्हर नाथ महादेव मंदिर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड की सूची में शामिल है. यह कार्य प्रक्रियाधीन है और शीघ्र ही इसे राजकीय महोत्सव की मान्यता प्रदान कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें