राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी छह अप्रैल को गढ़वा में रहेंगे. वह यहां रमना व गढ़वा के उत्सव गार्डेन में अलग-अलग गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लेंगे. सुबह 11 बजे वह रमना उच्च विद्यालय के मैदान में तथा दोपहर तीन बजे से गढ़वा के उत्सव गार्डेन में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो एवं पलामू लोकसभा के सह संयोजक सह गढ़वा विस प्रभारी अलख नाथ पांडेय ने भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बताया. नेताओं ने कहा कि श्री मरांडी पलामू व गढ़वा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार शुरू कर रहे हैं. पांच अप्रैल को विश्रामपुर में उनका कार्यक्रम है. वह रात्रि विश्राम बीसीसीएल के गेस्ट हाउस में करेंगे. इसके बाद सुबह छह अप्रैल को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो जायेंगे. उनके द्वारा रमना उवि मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया जायेगा. इस कार्यक्रम के बाद वह गढ़वा के उत्सव गार्डेन में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
मोदी के कार्यों को लेकर जनता के बीच : पत्रकार वार्ता में लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये कार्यों को लेकर वह जनता के बीच हैं तथा एक बार फिर उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से आग्रह करेंगे. मोदी की गारंटी को जनता जानती है. जनता एक बार फिर से उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.