तालाब में मृत मिला हाथी का बच्चा, डूब कर मरने की आशंका

तालाब में मृत मिला हाथी का बच्चा, डूब कर मरने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:16 PM
an image

गढ़वा जिले के रमकंडा भंडरिया क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड के एक बच्चे का शव तालाब में मिला है. भंडरिया प्रखंड के चपलसी गांव में कोयली सिंह के घर के समीप स्थित तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है. लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तालाब में नहाने के दौरान उक्त हाथी का बच्चा दलदल में फंस गया होगा. हालांकि मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. शव से दुर्गंध आ रही है. अनुमान है कि हाथी के बच्चे की मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी. उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा एवं भंडरिया के विभिन्न गांवों में 30 हाथियों का झुंड इन दिनों जमकर उत्पात मचा रहा है. बिजका, चपलसी, तेहारो में उत्पात मचाने के बाद शुक्रवार की रात रमकंडा के रकसी व बेलवादामर गांव में झुंड ने तोड़फोड़ की व खेतो में लगी धान की फसल को बर्बाद किया है. ग्रामीणों की ओर से हाथियों को खदेड़ा गया, तब जाकर झुंड दूसरी ओर निकला.

जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा : डीएफओ

गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के डीएफओ इबिन बेनी अब्राहम ने हाथी के बच्चे की मौत के संदर्भ में कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. वहीं शव का अंत्यपरीक्षण किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version