26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में पिछड़ों, दलितों का किया जा रहा है शोषण

गढ़वा में पिछड़ों, दलितों का किया जा रहा है शोषण

जन चेतना मंच के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के पूर्व संध्या पर शहर के नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल के सभागार में मेराल एवं गढ़वा प्रखंड के लोगों की उपस्थिति में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, डॉ उमेश सहाय एवं भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. सेमिनार में इस्ट इंडिया कंपनी का भारत पर कब्जा और गांधी जी के आंदोलन तथा गढ़वा की राजनीति में पिछड़ा, दलित एवं आदिवासी वर्ग की दशा एवं दिशा विषय पर चर्चा हुई. श्री केशरी ने कहा कि राजनीति में दौलतमंद नहीं आंदोलन से जुड़े लोगों को विधानसभा जाना चाहिए. मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह जन चेतना मंच के मुख्य संरक्षक सूरज गुप्ता ने कहा कि गढ़वा विधानसभा की राजनीति में पिछड़े, दलित एवं गरीब तबके के लोग आज शोषित हो रहें हैं. इसका मुख्य कारण जागरूकता एवं एकजुटता का अभाव है. उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोग आने वाला विधानसभा चुनाव में ऐसा निर्णय ले की गरीब की आवाज गरीब का बेटा बने. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष पवन केसरी ने की तथा संचालन मो नेसार और सुमेर चौधरी ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, आजसू जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा,त्रिपुरारी सिंह,मनीष गुप्ता,शुभम गुप्ता केके मेहता, मनोज गुप्ता,रामलाल भुईहर,चंचल रवि,संदीप अग्रहरि,देवदास प्रजापति,प्रदीप कुशवाहा,चिंता देवी,प्रतिमा देवी, अरूण चंद्रवंशी,पिंकी देवी, अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें