सड़क की बदतर स्थिति, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क की बदतर स्थिति, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:40 PM
an image

भंडरिया प्रखंड के सलैयादामर से शुगर धोनी तक बननेवाली सड़क के निर्माण में विलंब होने तथा सड़क पर मिट्टी डाल देने से इसकी स्थिति बदतर हो गयी है. इससे तंग आकर सलैयादामर में मदगड़ी क, बधवार, धसनी व चिरैयाटांड़ के सैकड़ो ग्रामीणों ने गढ़वा भंडरिया मार्ग को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक जाम कर दिया. इस दौरान संवेदक मुर्दाबाद, विधायक अनिल चौरसिया मुर्दाबाद, सांसद मुर्दाबाद, प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये गये. मौके पर उपस्थित लव कुमार, संजय कुशवाहा, भागीरथी महतो, संजय गुप्ता, जय कुमार, महेंद्र कुमार, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, रमेश मेंस,सुदामा राम, शिव शंकर राम, दीपक उरांव, राधेश्याम राम, भजन राम व दिनेश सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि आठ महीने से सड़क खोद कर छोड़ दी गयी है. सड़कों पर मिट्टीमोरम की जगह चिकनी मिट्टी डाल दी गयी है. इससे उन लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. समय पर मरीजों को दवा तक नहीं मिल पा रही है. पानी बरसने पर लोग ट्रैक्टर के सहारे आते-जाते हैं. ऐसे संवेदक का रजिस्ट्रेशन रद्द कर देना चाहिए. सब्जी बेचना हुआ मुश्किल : ग्रामीणों ने कहा कि वे रोज हरी सब्जियां गोदरमाना तथा रामानुजगंज और भंडरिया ले जाकर बेचते हैं. इससे उन लोगों का रोजी-रोटी चलती है. सड़क की स्थिति यह है कि सामान लेकर क्या खाली हाथ पैदल चलना भी मुश्किल है. इससे उनके सब्जी बाजार में नहीं पहुंच पा रही है और खेतों में ही सब सड़ जा रही है. इस बात को कोई पूछने वाला नहीं है. वे लोग तंग होकर सड़क जाम कर रहे हैं. पुलिस व सीओ पहुंचे : जाम के तीन घंटे के बाद 12 बजे के लगभग पुलिस प्रशासन पहुंची. इसके थोड़ी देर बाद भंडरिया अंचल पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए सड़क निर्माण कार्य तत्काल आरंभ करने के लिए उपायुक्त गढ़वा के नाम सीओ और थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version