गणेश चतुर्थी पर बड़गड़ तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन

गणेश चतुर्थी पर बड़गड़ तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:16 PM

बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर परिसर में युवा एकता संघ के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी के मौके पर तीन दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ. मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने शनिवार शाम को पंडाल में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा व विधिवत पूजा कर महाप्रसाद का वितरण किया. गणेश महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़गड़, परसवार, बोडरी, मुटकी व बढ़नी गांव के कीर्तन मंडलियों ने गणेश वंदना सहित अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को भगवान गणेश का विसर्जन नगर भ्रमण के बाद किया जायेगा.

इनकी है भूमिका : गणेश महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष धीरज कुमार सोनी व कोषाध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता सहित करण गुप्ता, नयन कुमार, आकाश कुमार सोनी, लक्की कुमार, चंदन कुमार, आदित्य यादव, रौनक सोनी, राहुल मिश्रा, आयुष सोनी, रिशभ कुमार, अंकीत कुमार व अस्मित कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version