सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट

सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:20 PM
an image

गढ़वा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत शनिवार को सड़क सुरक्षा बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत इंडोर स्टेडियम गढ़वा में उपायुक्त शेखर जमुआर ने की. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत बैडमिंटन मैच के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गयी. सबको हिट एंड रन और गुड समेरिटन पॉलिसी-2020 के बारे में बताया गया. बताया गया कि गोल्डन आवर में किसी भी दुर्घटना पीड़ित को बचाने में सोचें नहीं, पुलिस आपको किसी की मदद करने के लिए परेशान नहीं कर सकती है. गुड समेरिटन पॉलिसी-2020 के तहत सबको यह हक मिलता है, जिससे पुलिस और अस्पताल प्रबंधन सहायता करने वाले व्यक्ति से अनावश्यक पूछताछ नहीं कर सकती है. मदद करनेवाला व्यक्ति किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रियाओं से मुक्त रहेंगा. यह भी कहा गया कि गुड समेरिटन पॉलिसी के तहत किसी भी दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर 2000 रु से रुपए 5000 रु तक देकर सम्मानित किया जाता है. साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है. साथ ही लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहन कर चलने की बात कही गयी एवं इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की गयी. सिर ऐसा अंग, जिसका इलाज संभव नहीं : वक्ताओं ने कहा कि यदि ऐसी सतर्कता बरती जाये, तो ही आने वाली दुर्घटना टाली जा सकती है. इस दौरान बताया गया कि दुर्घटना में सिर ही ऐसा अंग है, जिसका इलाज संभव नहीं है, इसलिए अपना सिर बचाने के लिए हेलमेट के उपयोग जरूर करें, कोई बहाना न बनायें. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश व सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version