Loading election data...

मौकापरस्त व विकास विरोधियों की जब्त होगी जमानत : मिथिलेश

मौकापरस्त व विकास विरोधियों की जब्त होगी जमानत : मिथिलेश

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:48 PM

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से कई बुद्धिजीवियों सहित बड़ी संख्या में लोग भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो गये. विभिन्न पंचायतों से आये लोगों ने मंत्री श्री ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ली. मंत्री श्री ठाकुर ने सबको माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. सभी ने मंत्री को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया. इस दौरान मेराल प्रखंड के गोंदा, हासनदाग, पेसका, गढ़वा प्रखंड के दुबे मरहटिया, रंका प्रखंड के कंचनपुर, चिनिया प्रखंड के डोल, गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर, भैंसमरवा, हंसकेर, नारायणपुर, नवादा आदि गांवों के लोग मिथिलेश ठाकुर को समर्थन व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुए.

हमने गढ़वा की तसवीर बदली है : मिथिलेश

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मौकापरस्त लोगों एवं विकास विरोधियों का गढ़वा की जनता जमानत जप्त करायेगी. जनता को झूठा आश्वासन नहीं विकास चाहिए. गढ़वा में विकास विरोधी लोग जनता को बरगला कर सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं और जीत जाने के बाद सिर्फ अपनी पूंजी बनाने में लगे रहते हैं. किसी की ठेकेदारी चलती है, तो कोई अपना निजी स्कूल, कॉलेज खोलने में लगा रहा है. पूर्व के जनप्रतिनिधियों के समय में गढ़वा बदहाल बना रहा. अब उन्होंने काफी कम समय में गढ़वा की तस्वीर बदल दी है. गढ़वा का विकास देखकर विरोधियों की नींद हराम हो गयी है. अब वे हिंदु-मुस्लिम तथा जात पात की राजनीति करने में लगे हैं.

इन्होंने ग्रहण की सदस्यता

मुख्य रूप से भाजपा छोड़ कर झामुमो में शामिल होने वालों में गोंदा से देवेंद्र गुप्ता, उमेश यादव, अनिल यादव, सहिजना गढ़वा से परमेश्वर तिवारी, पेसका से अमित कुमार, अनीस अंसारी, तौहीद अंसारी, रवि कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस चंद्रवंशी, सत्यम दुबे, कंचनपुर से अनुज कुमार रंजन, राजेश कुमार व नंदू राम सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version