बैरिया ने छेतकी व सालेटोंगरी ने दुर्जन को किया पराजित
बैरिया ने छेतकी व सालेटोंगरी ने दुर्जन को किया पराजित
प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के जरही मैदान में युवा जागृति क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बालक वर्ग में छेतकी बनाम बैरिया के बीच खेला गया. इसमें दूसरे हाफ के रोमांचक मुकाबले में बैरिया की टीम ने छेतकी को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि बालिका वर्ग का फाइनल सालेटोंगरी बनाम दुर्जन के बीच खेला गया. इसमें सालेटोंगरी की टीम ने 2-0 से दुर्जन को पराजित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री मिथलेश ठाकुर ने विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश: बड़ा व छोटा बकरा एवं कप देकर सम्मानित किया. इस दौरान आयोजन समिति के लोगो ने मंत्री को बुके, अंगवस्त्र देकर एवं पारंपरिक टोपी व माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार का खेल व खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान है. बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को हमारी सरकार सीधी नोकरी देती है.
उपस्थित लोग : मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य राजकिशोर, शिवलखन लकड़ा, हिर्दयनंद मिंज, मंथन सिंह, थियोडर कच्छप, जयनंदन कच्छप, पत्रिका लकड़ा के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है