18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक समानता और भाईचारे का संदेश देती है बकरीद : मिथिलेश

सामाजिक समानता और भाईचारे का संदेश देता है बकरीद : मिथिलेश

गढ़वा जिले में ईद -उल -अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण तथा पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के उंचरी स्थित ईदगाह, मस्जिद व मदरसा जैसे स्थानों पर पहुंचकर इस्लाम धर्मावलंबियों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार समानता और भाईचारे का संदेश देता है. यह इस्लाम धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. यह त्योहार हजरत इब्राहिम की अल्लाह के प्रति निष्ठा और उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है. यह पर्व त्याग और बलिदान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बकरीद का महत्व केवल बलिदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि हमें अपनी प्रिय वस्तुओं को अल्लाह के रास्ते में त्यागने के लिए तैयार रहना चाहिए. यह त्योहार हमें परस्पर प्रेम, सद्भावना, और सहायता का पाठ पढ़ाता है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि बलिदान और सेवा में ही सच्ची खुशी और संतोष निहित है. बकरीद का त्योहार न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक और मानवीय मूल्यों को भी प्रकट करता है. मंत्री ने कहा कि यह हमें त्याग, निष्ठा, और सामाजिक सेवा के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि बकरीद का त्योहार वास्तव में एक ऐसा पर्व है, जो हमें आपस में जोड़ता है और प्रेम, भाईचारे और इंसानियत के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. मंत्री ने कहा कि गढ़वा में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है. यहां सभी धर्म के लोग आपस में मिल-जुलकर एक-दूसरे का त्योहार मनाते हैं. वह ऊपर वाले से यही प्रार्थना करते हैं कि यहां आपसी एकता, भाईचारा एवं सद्भावना हमेशा बनी रहे. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, मदनी खान, मासूम खान व डॉ असजद अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें