विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागृति के बाल वृक्ष मित्रों ने चितविश्राम स्थित शोभन माझीडीह स्थल पर पौधारोपण किया. इस अवसर पर बुधवार की शाम में पर्यावरण जागृति कार्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग में हमारी भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि आचार्य श्रीकांत मिश्र ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का असर आज पूरी दुनिया पर है. हम भी इससे अछूते नहीं हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को संवेदनशील होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति एवं ऋषि परंपरा पर्यावरण को संतुलित करने में सक्षम थी. हमें उसे भूलने की नहीं, बल्कि संजोकर रखने की जरूरत है. सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह किसी एक की नहीं, बल्कि हम सबकी समस्या है. इसलिए सबको मिलकर इसका समाधान खोजना होगा. इस अवसर पर शिक्षक अखिलेश प्रसाद व रामव्यास पांडेय ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में इंद्रशेखर पांडेय, राहुल पांडेय, शुभम, सुमेद साव, व्योमकृष्णा, रौनक, वर्तिका, शुभांगी शेखर, प्रखरपर्व व कुश सहित पर्यावरण जागृति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के विजेता : पर्यावरण बाल मित्रों द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विधि पांडेय ने प्रथम, वैभव रानी ने द्वितीय तथा पलक कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में वैभव रानी प्रथम, आकृति दुबे द्वितीय एवं आर्यन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को पर्यावरण दिग्दर्शिका, मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है