19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकालय सह वेंडिंग जोन के कार्य पर लगायी गयी रोक

पुस्तकालय सह वेंडिंग जोन के कार्य पर लगायी गयी रोक

मझिआंव. प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये जा रहे पुस्तकालय सह वेंडिंग जोन भवन निर्माण कार्य की अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बुधवार की जांच की. जांच पड़ताल के बाद सीओ ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी तथा संवेदक शुभम कुमार को नोटिस दी है. इसमें लिखा गया है कि मौजा चंद्री के खाता संख्या 70, प्लॉट संख्या 41, रकबा 12 डिसमिल भूमि पर आपके द्वारा पुस्तकालय सह बेडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जांच अंचल अमीन एवं राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक से करायी गयी. इसमें पाया गया की पूरब दिशा की ओर भूमि प्रतिवेदन के अनुसार 136×27 कड़ी भूमि प्रस्तावित था. इसमें पूर्व में ही निर्माण कार्य किया जा चुका है, वर्तमान में पुन: 136× 27 कड़ी भूमि पर अवैध रूप से आपके द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रस्तावित भूमि 12 डिसमिल के अतिरिक्त भूमि पर तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने पर रोक लगायी जाती है. इधर कार्य स्थल पर अंचल पदाधिकारी ने जांच की. उन्होंने बताया कि बिना भवन निर्माण विभाग के आदेश के ही बगल में स्थित पुराने सरकारी भवन को गिरा दिया गया है. वहीं इसका छड़, ईट भी गायब कर दिया गया है. इधर संवेदक शुभम कुमार ने सीओं को बताया कि पुराने भवन को उसने नहीं गिराया है. इधर सीओ ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अवैध कार्य नहीं होने देंगे. एएसा किया गया, तो वह संवेदक पर प्राथमिकी भी दर्ज करा सकते हैं. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार,सीआई सह कर्मचारी धनलाल उरांव व अंचल अमिन राजा राम मेहता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें