Loading election data...

बंद समर्थकों ने सड़क अवरूद्ध कर एंबुलेंस भी रोका

बंद समर्थकों ने सड़क अवरूद्ध कर एंबुलेंस भी रोका

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:56 PM

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर फैसले के विरोध में बुधवार को बुलाये गये भारत बंद के दौरान सड़क पर उतरे बंद समर्थकों ने मरीजों को ले जा रहे दो एंबुलेंस को भी रोक दिया. इससे गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा में 108 एंबुलेंस करीब 45 मिनट तक खड़ी रही. बाद में एंबुलेंस चालक ने आरजू-मिन्नत कर किसी तरह दूसरे मार्ग से मरीज को अस्पताल पहुंचाया.विदित हो कि रमकंडा एवं नावाडीह से दो अलग-अलग मरीजों को लेकर 108 एंबुलेंस गढ़वा सदर अस्पताल आ रही थी. इस दौरान एनएच- 343 पर गढ़वा थाना क्षेत्र के पचपड़वा के समीप बंद समर्थकों ने सड़क पर हाइवा को इस तरह से खड़ा कर दिया कि आगे जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया था. इससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी. दोनों एंबुलेंस के चालक जब पचपड़वा पहुंचे, तो सड़क अवरूद्ध देखकर बंद समर्थकों से मरीजों की हालत को देखते हुए एंबुलेंस को रास्ता देने की गुहार लगायी. लेकिन बंद समर्थक उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं थे. इसमें एंबुलेंस को करीब 45 मिनट वहीं पर खड़ा रहना पड़ा. बाद में बड़ी मशक्कत के बाद दोनों एंबुलेंस को पचपड़वा से महुलिया गांव के रास्ते से निकाला गया और मरीजों को लाकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version