12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझिआंव में बंद समर्थकों ने तीन घंटे किया सड़क जाम

मंझिआंव में बंद समर्थकों ने तीन घंटे किया सड़क जाम

मंझिआंव में भारत बंद का मिला जुला असर देखा गया. बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार पूर्व की तरह खुला रहा. वहीं सरकारी कार्यालय, बैंक व विद्यालय भी खुले रहे. इधर संविधान में संशोधन के खिलाफ बंद समर्थक भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ललित राम के नेतृत्व में सुबह सात बजे ब्लॉक मोड़ पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान बाईपास सड़क से आवागमन जारी रहा. इसके बाद बंद समर्थक दोपहर बारह बजे पुराने अस्पताल के समीप पहुंचे और गढ़वा-मंझिआंव मुख्य पथ पर बाइक लगाकर एवं वहीं बैठकर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद लोग नगर पालिका के एक अन्य सड़क से आवागमन करने लगे. जब बंद समर्थकों ने यह देखा, तो जाम स्थल से 200 मीटर आगे लोग आवागमन कर रहे हैं, तो वे वहां पहुंचे और खरसोता मुखिया प्रतिनिधि विजय राम के नेतृत्व में लोगों ने दूसरे स्थान पर भी जाम कर दिया. इस दौरान बंद समर्थक भाजपा मुर्दाबाद एवं बाबा साहेब जिंदाबाद, भारतीय संविधान की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे जैसे नारे लगा रहे थे. सड़क जाम तीन बजे तक रहा. जाम खत्म होने के बाद उपायुक्त गढ़वा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को मांगपत्र भेजा गया. इधर बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बंद समर्थकों ने बरडीहा के सलगा मोड़ पर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें