बांग्लादेशी व रोहंगिया मुसलमानों को करेंगे बाहर : बाबूलाल
बांग्लादेशी व रोहंगिया मुसलमानों को करेंगे बाहर : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही बांग्लादेशी व रोहंगिया मुसलमानों की पहचान कर झारखंड से बाहर निकाला जायेगा. ये घुसपैठिये देश की गंभीर समस्या बन गये हैं. इससे संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल गयी है. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार विदेशी रोहंगियाओं को वोट बैंक बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार नवंबर को गढ़वा आगमन को लेकर श्री मरांडी रविवार को गढ़वा पहुंचे. उन्होंने सभास्थल का मुआयना किया तथा पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वहीं बैठक की. इसके बाद उन्होंने पार्टी के गढ़वा विधानसभा स्तरीय कार्यालय टंडवा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में आदिवासियों की आबादी में साल 2011 के बाद 10 प्रतिशत की गिरावट आयी है. यह संथाल परगना में 16 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. भाजपा की राज्य में सरकार बनने के बाद एसआइटी गठित कर इसकी जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जयेगी. लेेकिन इससे आदिवासी समाज को बाहर रखा जायेगा.
थर्ड व फोर्थ ग्रेड नौकरी झारखंडी बच्चों को : श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी सिर्फ झारखंड के बच्चों को ही मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही यह सीखते व जानते आये हैं कि देश गुलाम तभी हुआ है, जब यहां का हिंदू समाज आपस में बंटा था. इसलिए हमें आपस में बंटना नहीं है, यदि हिंदू समाज बंट गया, तो वह लूटा भी जायेगा और काटा भी जायेगा.पहली कैबिनेट में ही गोगो दीदी योजना होगी पास : श्री मरांडी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में ही गोगो दीदी योजना को लागू कर दी जायेगी. राज्य में 21 लाख नये पक्के आवास बनाये जायेंगे. सभी रिक्त् सीटों को पांच साल के अंदर भर दिया जायेगा. इसके लिये कैलेंडर भी जारी किया जायेगा. सरकार बनने के बाद झारखंडवासियों को 500 रु में गैस सिलिंडर मिलेंगे तथा त्योहारों के मौके पर निशुल्क गैस सिलिंडर बांटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है