नाई समाज ने मारपीट की घटना की जानकारी ली
नाई समाज ने मारपीट की घटना की जानकारी ली
भारतीय नाई समाज के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने बिशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी गांव निवासी छकौड़ी ठाकुर एवं पिपरी निवासी इंद्रजीत ठाकुर के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी ली. वह अपने प्रतिनिधियों के साथ उनके घर पहुंंचे व उनसे मुलाकात की. बाद में श्री ठाकुर ने कहा कि नाइयों के ऊपर हो रहा जुल्म भारतीय नाई समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. नाई समाज उन्हें इंसाफ दिलाने का हर संभव प्रयास करेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ छकौड़ी ठाकुर और इंद्रजीत ठाकुर के हर सुख-दुख में सदैव उनके साथ रहेगा. इस मामले में अगर प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता है, तो नाई समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा. वहीं इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसकी जानकारी मिलने के बाद समाज के वरिष्ठ सदस्य मुकेश कुमार ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ितों से मिलने वाले : प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रवक्ता उमेश कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश ठाकुर, राकेश कुमार ठाकुर, दीपक ठाकुर, सतीश कुमार ठाकुर, श्री राम ठाकुर व सोबरन ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है