एक दिसंबर से चलेगी बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन

एक दिसंबर से चलेगी बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:56 PM
an image

गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयास से बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन (संख्या 05653/03654) का परिचालन एक दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है. एक दिसबंर की रात करीब 2ः30 बजे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद पलामू वीडी राम द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस संबंध में सांसद ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया था. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर इसकी मांग की थी. विदित हो कि कोविड-19 के दौरान बरवाडीह-चोपन-चुनार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. इस कारण पलामू संसदीय क्षेत्र के लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगरउंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. लोग लगातार इस ट्रेन को प्रारंभ करने की मांग कर रहे थे. ट्रेन के परिचालन की सहमति मिलने पर सांसद श्री राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से तथा पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version