कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेंगे बीडी राम
कार्यकर्ताओं के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेंगे बीडी राम
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कार्यालय गढ़वा में बैठक हुई. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बीडी राम को जिताने को लेकर रणनीति बनायी गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के दम पर लोकसभा चुनाव में पलामू लोकसभा प्रत्याशी बीडी राम की प्रचंड बहुमत से जीत होगी. विपक्षी दलों के लोग जनता के बीच तरह-तरह का भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन आम जनमानस मोदी सरकार के साथ है. भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बीडी राम ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतेंगे. मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षो में जनहित की कई योजनाएं बनायी हैं. इसका सीधा लाभ आम जनता को मिला है. सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास जैसे मूल मंत्र को लेकर काम करने वाली पार्टी है. लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है. भाजयुमो पलामू लोकसभा प्रभारी रामाशीष तिवारी ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता बूथ स्तर पर युवाओं से लगातार जनसंपर्क चला रहे हैं. झामुमो, कांग्रेस एवं राजद का भ्रष्टाचार देखकर जनता इनको नकार देगी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 25 अप्रैल से 11 मई तक लगातार युवाओं के बीच जनसंपर्क करते हुए बाइक रैली, युवा चौपाल, सम्मान समारोह व युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगी.
उपस्थित लोग : बैठक में भाजपा नेता सुरेन्द्र विश्वकर्मा, भाजयुमो जिला मंत्री संजय जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी बिपिन तिवारी, मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी, महेंद्र यादव, ज्ञानरंजन चौबे, अलख निरंजन प्रसाद, अनित तिवारी, आलोक साह, प्रिंस तिवारी व सुरेन्द्र यादव मौजूद थे.