Loading election data...

बीडीओ ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

बीडीओ ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 7:54 PM

धुरकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के अलावा प्रखंड में चल रही सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें मनरेगा कर्मी, मुखिया व पंचायत सचिव शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित कूप योजना को बरसात से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास में तेजी लाकर लाभुकों को आवास की राशि भुगतान करने की निर्देश दिया गया. प्रखंड में बन रहे आंगनबाड़ी भवन में तेजी लाने को भी कहा गया. उधर 15 वीं वित्त आयोग के अनुदान से संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक में सभी मिट्टी वर्क की योजनाओं में तेजी लाकर इसे ससमय पूर्ण करने और मनरेगा योजना में कार्यरत मनरेगा मजदूरों की भुगतान भी ससमय करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि मजदूरों का पलायन रोकना ही प्राथमिकता है.

उपस्थित लोग : बैठक में आवास कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, मुखिया बाबू अंसारी, सुगनी राम, शंभू प्रसाद गुप्ता, रघुनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सतनारायण बैठा, इस्लाम खान, हरिलाल सिंह, साबिर अंसारी, पंचायत सचिव जगदीश राम, अजय सिंह, अल्ताफ अंसारी, रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version