डीएसइ के निर्देश के 24 दिन बाद भी बीइइओ ने नहीं दी रिपोर्ट
डीएसइ के निर्देश के 24 दिन बाद भी बीइइओ ने नहीं दी रिपोर्ट
गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई प्रखंड में संचालित निजी विद्यालय होली फेथ पब्लिक स्कूल व सृजन पब्लिक स्कूल की मान्यता से संबंधित संपूर्ण अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए 8 अप्रैल 2024 को चिट्ठी जारी की गयी थी. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने डंडई बीइइओ को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. लेकिन निर्देश के लगभग एक महीना बाद भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. डीएसइ द्वारा जारी पत्र में कहा गया था कि डंडई निवासी मनीष कुमार ने डंडई में संचालित होली फेथ पब्लिक स्कूल तथा सृजन पब्लिक स्कूल से संबंधित सूचना मांगी है. अत: निर्देश दिया जाता है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अधिसूचना (संख्या 1291 दिनांक 11 मई 2022) एवं ( संख्या 629 दिनांक 25 अप्रैल 2019) में निहित आदेश-निर्देश एवं अहर्ता के आलोक में निजी विद्यालय की मान्यता से संबंधित संपूर्ण अभिलेख अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पत्र निर्गत के दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. पर बीइइओ ने दोनों विद्यालय की मान्यता से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराया है.
शीध्र ही रिपोर्ट सौंप दी जायेगी : बीइइओइस संबंध में बीइइओ प्रताभा कुमारी ने कहा कि व्यस्तता के कारण उन्होंने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी थी. एक दो दिनों के अंदर पूरे मामले से उच्च पदाधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है