Loading election data...

डीलर के खिलाफ एमओ के पास पहुंचे लाभुक, कार्रवाई की मांग की

डीलर के खिलाफ एमओ के पास पहुंचे लाभुक, कार्रवाई की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:24 PM

खरौंधी प्रखंड के चौरिया गांव के राशन कार्ड धारियों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुरेश पासवान के खिलाफ राशन कालाबाजारी एवं लाभुकों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में लाभुकों ने कहा है कि सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुरेश पासवान से वे लोग राशन लेते हैं. गत 25 मई को दुकानदार सुरेश पासवान ने लाभुकों को दुकान पर बुलाकर अंगूठा लगवाया और कहा कि एक जून के बाद मई महीने का राशन लैप्स हो जायेगा. एक जून तक राशन मिल गया, तो वह वितरण कर देंगे. इसके बाद एक जून को राशन वितरण शुरू हुआ. पर 12 बजे दिन तक राशन दुकान बंद कर दिया गया. डीलर ने कहा कि राशन खत्म हो गया है. जब लाभुकों ने इसका विरोध किया, तो डीलर ने अपशब्द कहा तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जब लाभुकों ने मुखिया प्रमोद कुमार पासवान के पास शिकायत की, तो पता चला कि डीलर ने गोदाम से पूरे राशन का उठाव कर लिया है. ऐसे में उन लोगों को आशंका है कि डीलर ने मई माह के राशन की कालाबाजारी कर दी है. लाभुकों ने एमओ से इसकी जांच कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

विरोध करनेवाले लाभुक : इनमें अवध राम, कुमारी देवी, इतवारिया देवी, शारदा देवी, सुमन देवी, बिकनी देवी, सुरेंद्र राम, प्रमोद राम, सुखन राम, अकोला देवी, शंभू राम ,सविता देवी, किसनी देवी, शिला देवी, प्रभावती देवी, कविता देवी, अनीता देवी, शुभ लक्ष्मी देवी, पलिया देवी, गीता देवी व समुद्री देवी शामिल हैं.

जांच के बाद होगी कारवाई : एमओ

इस संबंध में एमओ सुनील कुमार ने कहा कि लाभुकों के आवेदन के आलोक में शिकायत की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version