सर्वर डाउन होने के कारण परेशान हैं लाभुक
सर्वर डाउन होने के कारण परेशान हैं लाभुक
रंका प्रखंड के गोदरमाना में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को लेकर स्थानीय लाभुक परेशान हैं. विदित हो कि इस योजना के अंतर्गत 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाओं को एक हजार रु हर माह उनके खाते में झारखंड सरकार द्वारा दिया जाना है. इसके आवेदन के लिए महिलाएं स्थानीय प्रज्ञा केंद्र पहुंच रही हैं, लेकिन पिछले चार दिनों से सर्वर डाउन रहने के कारण लाभुकों का खाता एवं आधार नेट पर अपडेट नहीं हो पा रहा है. कभी-कभी लिंक आ रहा है, जिसके चलते नेट ऑपरेटर के पास लाभुको की भीड़ लग जा रही है. लाभुकों को यह डर सता रहा है कि कहीं फिर से लिंक फेल हो जायेगा, तो इस योजना से वह वंचित हो जायेंगी. हालांकि सरकार ने ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकृत करने की बात कही है. साथ ही आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गयी है. इसके बावजूद लाभुकों में जल्द से जल्द अपना नाम इस योजना में दर्ज करवाने की जल्दी है. इस कारण जब भी नेटवर्क आ रहा है प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं नेट ऑपरेटर के पास रात हो या दिन, उसी समय आवेदन की इंट्री के लिए भीड़ लग जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है