दूसरे दिन भी लाभुकों का हंगामा, डीलर की बर्खास्तगी की मांग
दूसरे दिन भी लाभुकों का हंगामा, डीलर की बर्खास्तगी की मांग
भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव में पीडीएस दुकानदार उमेश यादव के द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिये जाने से लाभुकों ने आक्रोशित होकर दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी नंदजी राम को आवेदन देकर डीलर को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके पूर्व लाभुकों ने विधायक भानु प्रताप शाही से आवास पर मिलकर डीलर की करतूत की जानकारी देते हुए उनके खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. लाभुकों ने दूसरे दिन भी हंगामा करते हुए राशन लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जबतक डीलर को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक वे लोग राशन नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि उसके बाद ही दूसरे डीलर से वे राशन उठाएंगे. लाभुकों ने कहा कि उन्हें चार माह का राशन नहीं दिया जा रहा है तथा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. चार माह के राशन नहीं मिलने से कई लाभुकों के भुखमरी की स्थिति हो गयी है. इस दौरान भवनाथपुर दक्षिणी की पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी डीलर को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिये. गौरतलब है कि लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा करते हुए राशन लेने से इंकार कर दिया था.
उपस्थित लाभुक : मौके पर भोला राम, शारदा देवी, मालती देवी, शिवानी देवी ,प्रीति शीला देवी, अमरावती देवी, रामपति देवी, मनी देवी, उर्मिला देवी, सुनीता देवी, वैजयंती देवी, अनिता देवी, मानमती देवी, लालती देवी, श्याम सुंदर राम, रीना देवी, पूनम देवी, कृष्णा राम, जीतन भूईया, प्रेम भूईया, आशीष राम, सचिन कुमार, राजकुमारी देवी, रामजन्म रावत, सुरेंद्र राम व मुकेश राम सहित काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है