अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : मंत्री
अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : मंत्री
गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को रंका प्रखंड के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में जन संवाद का आयोजन किया. इसमें मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने रंका प्रखंड के पंचायत सिरोई खुर्द के ग्राम सिंगा कला स्कूल के समीप, सिंगा खुर्द स्कूल के समीप, उंचरी स्कूल के समीप, उंचरी गेरुआ टोला शिव चबूतरा के समीप, सेवाडीह बाजारी टोला स्कूल के समीप, सेवाडीह खरवारी टोला आंगनबाड़ी के समीप, बीरबांध गांव में दुर्गा मंडप कोपी महुआ के समीप, मझिगावां में देवी मंदिर के समीप, सिरोई खुर्द स्कूल के समीप, कटरा पंचायत में सिरोई कला टिकट चुईयां स्कूल के समीप, दमारन आम चबूतरा के समीप, कटरा पंचायत भवन के समिप तथा लरकोरिया स्कूल के समीप जनसंवाद का आयोजन किया. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच रहा है. रही है. गढ़वा की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हें अपना सेवक चुना था, जनता की उम्मीदों पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं.
उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, शुभम मिश्रा, अनिल राम, मृत्युंजय सिंह, जगन्नाथ राम, रामचंद्र यादव, हरखु यादव, रामाधार यादव, कमलेश उरांव, परशु ठाकुर, रामचंद्र प्रजापति, अनिल यादव व शिवनारायण प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है