धुरकी में भानु ने किया पुल का शिलान्यास
धुरकी में भानु ने किया पुल का शिलान्यास
धुरकी प्रखंड के गनियारी कला एवं बिसुनिया गांव के सिवान पर उरिया नदी में विशेष प्रमंडल गढ़वा द्वारा 2.23 करोड़ रु की लागत से बननेवाले पुल का शिलान्यास किया गया. विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को गांव के वृद्ध आदिवासी के हाथों नारियल फोड़कर शिलापट्ट का अनावरण कराया. उन्होंने कहा कि गनियारी गांव के बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के लिए उन्होंने उच्च विद्यालय दिया है. गांव की महिलाओं व बेटी बहन का प्रसव गांव में हो, इसके लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाया है. गांव में सिंचाई की पूरी सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए दो डैम का जिर्णोद्धार तथा दो चेक डैम का निर्माण करवाया है. कार्यक्रम को एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, युवा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव व रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन गुप्ता व शालीग्राम गुप्ता सहित अन्य ने भी संबोधित किया.
उपस्थित लोग : मौके पर शशि कमलापुरी, चांददेव बैठा, बबलू जायसवाल, उपेंद्र यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, रामदास भुईयां, रामप्रवेश यादव व नारायण शाह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है