Loading election data...

भानु ने डैम में डूबे बच्चों के परिजनों की आर्थिक मदद की

भानु ने डैम में डूबे बच्चों के परिजनों की आर्थिक मदद की

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:44 PM

विधायक भानू प्रताप शाही ने सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के उरांव टोला जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने परिजनों को आर्थिक सहायता भी की. गौरतलब है कि 16 अगस्त को बभनीखांड डैम में डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गयी थी. सोमवार को पहुंचे विधायक ने इस दौरान परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि उन्हें जल्द दिलाने की बात कही. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि तीन सालों के दौरान 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें. वे डैम पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति और घेराबंदी के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान विधायक ने डीसी से मोबाइल पर बात कर सुरक्षा को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की. साथ ही सिविल सर्जन से अभी तक बच्चों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल रिपोर्ट बनाने को कहा. विधायकत ने ग्रामीणों से बताया कि क्षेत्र में नही रहने के कारण घटना के दिन वह नहीं आ सके थे. उपस्थित लोग : मौक पर विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, अनिल चौबे, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, विभूति चौबे, संजय कांस्यकार, विकास पांडेय, सोनू कुमार, जुगेश उरांव, बंधन उरांव व लल्लू ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version