भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन पांच मई को, नयी कमेटी की होगी घोषणा
भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन पांच मई को, नयी कमेटी की होगी घोषणा
भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की एक बैठक मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी धाम परिसर में हुई. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार, शिल्प कला मजदूर संघ व झारखंड मिनरल मजदूर संघ से जुड़े कई लोग उपस्थित थे. संगठन मंत्री ने कहा कि गढ़वा जिला भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कमेटी भंग कर दी गयी है. इसकी अधिसूचना संगठन के प्रदेश महामंत्री बृज किशोर ने जारी कर दी है. नयी कमेटी की घोषणा पांच मई को आयोजित बैठक में की जायेगी. इसके अलावे बैठक के दौरान मजदूरों की समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की गयी. बैठक में दोनों ही संगठन के लोगों ने कहा कि मजदूरों को मिलने वाला सरकारी लाभ जिला कार्यालय तक ही सीमित रह जा रहा है. इस मद के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. ऐसे में मजदूरों को संगठित होकर अपने हक व अधिकार के लिए सरकार के समक्ष अपनी बात रखने की आवश्यकता है. बैठक में संगठन की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि आगामी पांच मई को जिला मुख्यालय में एक अधिवेशन आयोजित कर जिला कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा. इसको लेकर नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में शामिल लोग कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे. साथ ही जिले के सभी प्रखंड से मजदूरों को इसमें शामिल करना भी सुनिश्चित करेंगे.
उपस्थित लोग : बैठक में उपर्युक्त लोगों के अलावे शिल्प कला मजदूर संघ के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष बसंत शर्मा, महामंत्री रामप्रताप यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी महतो, झारखंड मिनरल मजदूर संघ के महामंत्री विश्वनाथ यादव, सुल्तान अंसारी, हृदय कुमार, राजू प्रजापति, रामप्रीत महतो, सिराज अली, अजीत कुमार, सुनील पटवा व राजवंशी महतो उपस्थित थे.