15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन विरोध, श्रीबंशीधर-भवनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग अभी खुला रहेगा

जन विरोध, श्रीबंशीधर-भवनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग अभी खुला रहेगा

श्री बंशीधर नगर. विधायक अनंत प्रताप देव एवं जनता के विरोध को देखते हुए रेल प्रशासन को श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मेन रोड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित रेलवे गेट नंबर-36 स्पेशल टी को बंद करने संबंधी अपने निर्णय से पीछे हटना पड़ा है. बताया गया कि सोमवार को रेलवे के आइडब्लू सत्यनारायण यादव जेसीबी मशीन व तकनीकी टीम के साथ गेट नंबर-36 स्पेशल टी को बंद करने नगर ऊंटारी पहुंचे थे. गेट बंद किये जाने और आधा अधूरा एलएचएस (लिमिटेड हाइट सबवे) चालू करने की भनक मिलते ही गेट पर जनता की भीड़ जुट गयी. मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता जमा हो गये और गेट बंद किये जाने का विरोध करने लगे. लोगों ने स्थानीय विधायक को गेट बंद होने और तालाबनुमा एलएचएस में आवागमन के दौरान पब्लिक को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और उनसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. इसके बाद करीब 12 बजे दिन में विधायक अनंत प्रताप देव भी गेट पर पहुंचे और उन्होंने आइडबल्यू से एलएचएस में जलजमाव के कारण आवागमन खासकर पैदल यात्रियों को होने वाली परेशानियों के विषय में पूछा. आइडब्लू से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर श्री देव ने फोन पर डीआरएम धनबाद से बात की. उन्होंने डीआरएम से कहा कि अंडरपास में दो से तीन फीट पानी जमा है. ऐसे में उसमें लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. चार चक्का एवं बाइक वाले तो आवागमन कर लेंगे, लेकिन पैदल चलनेवाले लोगों को काफी परेशानी होंगी. ऐसी स्थिति में रेलवे फाटक को बंद करना अव्यवहारिक है. उन्होंने डीआरएम से एलएचएस का निर्माण कार्य पूर्ण होने और आवागमन सुलभ होने की फुलप्रूफ व्यवस्था होने के बाद ही गेट को बंद करने को कहा. डीआरएम ने विधायक को सकारात्मक जवाब दिया और रेलवे क्रॉसिंग के गेट को चालू रखने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित किया. उपस्थित लोग : मौके पर मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय, प्रदीप सिंह, सुधीर प्रसाद, संतोष पांडेय, भूखू राम, प्रदीप राम, दिलेश सिंह, धनंजय सिंह, बिपिन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें