आठवीं के 800 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी
आठवीं के 800 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी
आठवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को साइकिल देने के लिए कल्याण विभाग ने साइकिल उपलब्ध करा दी है. इस योजना के तहत प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूची के अनुसार साइकिल उपलब्ध करायी गयी है. प्रखंड से उपलब्ध सूची के अनुसार प्रखंड में 1338 छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध हुई है. इसके आलोक में धुरकी प्रखंड मुख्यालय को 800 साइकिल उपलब्ध करायी गयी है. शेष 538 साइकिल उपलब्ध होने के बाद सूची के आलोक में बच्चों को साइकिल दे दी जायेगी. बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने बताया कि सत्र 2023 एवं 24 के अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकिल दी जानी है. ताकि बच्चों को स्कूल आने में परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है