गढ़वा. कांडी हरिहरपुर मार्ग पर बाइक व ट्रैक्टर के टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घासीदाग गांव निवासी रणजीत राम की पत्नी प्रियंका देवी (20 वर्ष) बतायी गयी है. वहीं गंभीर रूप से घायल उसके पति रणजीत राम को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों ने बताया कि प्रियंका देवी अपने पति रणजीत राम के साथ अपने ससुराल घासीदाग से अपने मायके केतार थाना अंतर्गत सिंहपुर गांव जा रही थी. इसी क्रम में हरिहरपुर के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उन्हें मझिआंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पति-पत्नी को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन दोनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल ला रहे थे. इसी दौरान प्रियंका देवी की मौत रास्ते में ही हो गयी. गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने प्रियंका देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव का अंत्यपरीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है