पलामू लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बंशीधर नगर में बाइक जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व स्थानीय विधायक सह भाजपा के स्टार प्रचारक भानु प्रताप शाही ने किया. बाइक जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सीमावर्ती बिलासपुर बस स्टैंड से यह जुलूस शुरू हुआ, जो एनएच 75 होते हुए बंशीधर नगर शहर में प्रवेश किया. जुलूस शहर के में रोड होते हुए पाल्हे कला गांव तक गया. जुलूस में शामिल लोग भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे थे. मौके पर भानु ने कहा कि 13 मई को यहां की जनता विकसित भारत के लिए मतदान करेगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने 10 वर्षों में भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलायीू है. साथ ही राम मंदिर, धारा 370 जैसे मुख्य मुद्दे को लेकर बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि आगामी कार्यकाल में मथुरा पर भी काम होगा. इंडिया गठबंधन वाले देश का भला नहीं कर सकते हैं. यह सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर वोट हासिल करना चाहते हैं. लेकिन जनता समझदार है. जुलूस में शामिल लोग : इस जुलूस में भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, विकास स्वदेशी, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, कुमार कनिष्क, अशोक सेठ, विक्की देव, संजय कांस्यकार, अशोक सिंह, राकेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,उप प्रमुख गणेश देव व अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है