हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, शिनाख्त नहीं

हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, शिनाख्त नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:28 PM

रमकंडा. रमकंडा-मेदिनीनगर रोड में नावाडीह गांव के समीप क्रशर से आगे तीखे मोड़ पर हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक चालक का सिर फट गया है. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसने हेल्मेट नहीं पहना था. समाचार भेजे जाने तक अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक हीरो स्पेलेंडर बाइक (जेएस03एइ-5318) से मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. मिली जानकारी के अनुसार रमकंडा-मेदिनीनगर रोड में नावाडीह में संचालित विभिन्न क्रशर से गिट्टी लेकर निकलने वाले हाइवा की चपेट में आकर अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. पिछले महीने रमकंडा के रोहड़ा गांव के पति-पत्नी को हाइवा ने कुचल दिया था. इसके अलावे कई अन्य घटनाएं भी हुई है. इसी तरह शुक्रवार को इस मार्ग में तिनकोनिया के पास सड़क दुर्घटना में चेटे गांव निवासी माखन कोरवा का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके अलावे उदयपुर मोड़ पर भंडरिया के एक युवक भी सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था. इधर शनिवार को हुई घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वे इस मार्ग पर होनेवाले दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन से पहल करने की मांग कर रहे थे. बाद में आश्वासन के बाद जाम समाप्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version