गढ़वा. गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर रविवार को झूरा गांव के पास बाइक व बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव निवासी कुलदीप मिश्रा का पुत्र जितेंद्र मिश्रा (50 वर्ष) बताया गया है. परिजनों ने बताया कि जितेंद्र किसी काम से मेदिनीनगर गये थे. वापसी में झूरा गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें एक निजी हॉस्पिटल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है